बैतूल। शहर के 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में महापर्व दशलक्षण पर्यूषण पर्व के तहत शुक्रवार को रात्रि में क्षमावाणी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक अलकेश आर्य उपस्थित हुए। जिसमें शहर के समस्त जैन समाज के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर लोक मंगल, जीव मात्र के प्रति सौहार्द की कामना की, मेंधावी छात्रों का एवं अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं का भी सम्मान शाल श्रीफल भेट कर किया गया। इस मौके पर विधायक श्री आर्य ने कहा कि भारत वर्ष की हर भूमि पर समय-समय पर अनेक महापुरूषो ने जन्म लिया है। लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व महावीर स्वामी बिहार की प्रसिद्ध नगरी वैशाली (कुण्डलपुर) में पिता सिद्धार्थ और माता त्रिशुलका के यहां जन्मे थे। उस समय समाज में अनेक बुराईयां आ गई थी हिंसा, छल,कपट अन्याय, अत्याचार का बोलबाला था, चोरी, डकैती, लूट, खसोट चरम पर थी। भगवान महावीर स्वामी ने साढे बारह वर्षो तक प्रचण्ड तपस्या की, भूख, प्यास, निंद्रा, आलस्य पर उन्होनें काबू पाया और कई महिने खड़े रहकर तपस्या की और बाकि समय उपास में बिताया और भयंकर कष्ट झेले थे। उन्होने लगातार 30 वर्षो तक धर्म का प्रचार किया और लोगों को सद्मार्ग दिखाया। उन्होनें 72 वर्ष की आयु में पटना जिले के गया नामक स्थान पर अपना शरीर त्याग दिया था आज भी उनके उपदेशो द्वारा मानव का जीवन सफ ल हो सकता है। इस मौके पर जैन समाज कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेश सरोदे, गोंविदराव, मानिक रावजी, मानिक चंद भागवतकर जी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जी ने किया है। कार्यक्रम में रमेश जैन अखिलेश जैन, दीपक जैन, संजय जैन, सुधीर जैन, अनिल जैन, सचिन जैन, नितेश जैन, सहित बडी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।
***************
शुक्रवार को बैतूल विधायक अलकेश आर्य जी ने कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी 25 सितंबर 2013 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम में क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के जाने की रूप रेखा पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री आर्य जी ने कहा कि एकात्म मानव वाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन भोपाल के जम्बुरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम पार्टी का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक मतदान केन्द्र से कार्यकर्ताओं को पहुचना है। इस उद्देश को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम की जानकारी देकर उनसे भोपाल पहुचने हेतु आमंत्रित करें। बैठक में होलक दरवाई, सदन राठौर, प्रवीण बराठे, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच सहित बडी संख्या में साथी नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थें।