बैतूल। भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत मच्छी अंतर्गत ग्राम खोदरी के कृषक मंूगाजी कोरकू ने कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होने लिखा है कि
‘में अतिवृष्टि से काफी पीडि़त एवं दुखी हूं, क्योंकि मेरे 5 एकड़ खेत में से 2 एकड़ खेत नदी बहा ले गई, जिसमें धान, सोयाबीन, जुवांरी, तुअर की फसल भी पूरी नष्ट हो गई है। जांच कर मुआवजा दिलवाने की कृपा करें Ó विदित हो कि गांव में यह नदी सिर्फ बारिश में ही अस्तित्व में आती है, जिसे खोदई नदी भी कहते हैं।

Betulcity.com