बैतूल। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद बैतूल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत जमदेही, बारंगवाड़ी एवं कलमेश्वर, विकासखंड आमला के ग्रामों का दौरा किया गया।
परिषद के जिला जिलाध्यक्ष एमएस धुर्वे ने बताया कि ग्राम कानाढान मुख्य मार्ग जोड़ से असोला बांध ग्राम मंगारा से प्राथमिक शाला जमदेही मुख्य मार्ग जोड़ एवं ग्राम बारंगवाड़ी से सडक़ा ढोल, रेंगाढाना, रिखड़ी से कलमेश्वर तक उक्त ग्रामों के सडक़ 6-6 इंच गड्डे कीचड़ से भरे हैं। परिषद के जिला उपाध्यक्ष डीके भलावी, ब्लाक संचालक घूसा महाजन ने बताया की इन मार्ग क्षतिग्रस्त एवं गंदगी होने के कारण बीमार और गर्भवती महिलाओं को प्रसुती के लिए जननी एक्सप्रेस या अन्य वाहन का आवागमन नहीं हो सकता है जिससे मरीजों की मौत हो सकती है। इससे स्पष्ट होता है कि ग्राम वासियों को ग्राम सडक़ योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। श्री धुर्वे ने आमला विधायक चैतराम मानेकर से मार्ग के दुरूस्तीकरण की मांग की है।

Betulcity.com