बैतूल। ग्राम खेड़ली,भैंसदेही में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अलकेश आर्य बैठक में शामिल हुए। जिसमें भाजपा नेता रामस्वरूप वर्मा, कल्लूसिंह रघुवंशी, दयाल पटेल, युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री रामकिशन टिकमें, रेवाराम टिकमे द्वारा बैठक में 25 सितंबर 2013 को भोपाल में आयोजित होने वाले भाजपा के महाकुंभ को तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई साथ ही गॉव-गॉव से कार्यकर्ताओं को महाकुंभ में शामिल करने की बात पर जोर दिया गया। इसके लिए पदाधिकारियों को जवाबदारियों भी सौंपी गई। विधायक अलकेश आर्य ने विधानसभा में पार्टी को जिताने का मंत्र दिया गया। विधायक श्री आर्य ने मंहगाई के नाम पर भोपाल में कार्यकर्ताओं को महाकुंभ में दिये जाने वाले भोजन में से प्याज हटाने के फैसले का स्वागत किया गया। उन्होनें कार्यकर्ताओं को जानकारी दी है कि प्याज की जगह अब भोजन में आचार के साथ ही पूड़ी छोले, पुलाव दिया जा रहा है। श्री आर्य ने सभी भाजपा कार्यताओं से महाकुंभ में उपस्थित होने की अपील की है।
********************************
बैतूल। भाजपा विधायक अलकेश आर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जामठी हाईस्कूल में 34.26 लाख, मंडईखुर्द हाईस्कूल 34.26 लाख, सूरगॉव हाईस्कूल 34.26 लाख, की लागत से बने भवन का लोकार्पण किया। विधायक श्री आर्य ने कहा कि वर्षो का सपना आज साकार हो रहा है हाईस्कूल भवनों की बिल्डिंग बन जाने से गॉव में शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा। उन्होने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर मिडिल स्कूल का उन्नयन हो उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिडिल स्कूल से हाईस्कूल का उन्नयन ही नहीं किया बल्कि आज करोड़ो की लागत से भवन भी बनाकर दे दिये है जिसमें अब हाईस्कूल संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही विधायक श्री आर्य ने कोसमी इंस्ट्रीयल एरिया स्थित आईटीआई स्टाफ क्वाटर के लिये 144.00 लाख की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया एवं दुर्गा वार्ड स्थित सुभाष स्कूल के बाजू में छात्रो के लिये स्वनिल छात्रावास 87.00 लाख की लागत से बनने वाले भवन का भी भूमि पूजन किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, निर्माण एजेंसी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
***********************************
बैतूल। भाजपा के पूर्व पार्षद श्रीमति विद्या जैसवाल के ककिया ससुर व भाजपा नेता ओम जैसवाल के पिता एवं काकाजी के एक ही दिन दोनों सगे भाईयो के दुखद निधन समाचार प्राप्त होने पर भाजपा विधायक अलकेश आर्य ने उनके सुयोग कॉलोनी निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजली व्यक्त की। विधायक श्री आर्य ने भाजपा नेता बलराम कुंभारे की काकी जी के निधन पर ग्राम बाबई भी पहुंचे जहां उन्होने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। विधायक श्री आर्य रमेश पंवार (पत्रकार) के पिता श्याम जी पंवार के गंगा पूजन एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम में सिविल लाईन स्थित उनके निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। विधायक श्री आर्य ने गणेश विसर्जन के दिन मुकेश कोड़ले के दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर भी उन्होंने निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की एवं गरूण पुराण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विधायक श्री आर्य ने विवेकानंद वार्ड निवासी रोशन लाल उईके के पुत्र नितेश उईके के भारतीय स्टेट बैंक के चौराहे पर आटो से हुई दुर्घटना के पश्चात् निधन पर शोक व्यक्त किया एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिये चेक द्वारा उनके पिता को राशि प्रदान की।