बैतूल। आजादी के आंदोलन में हंसते-हंसते प्राण नछावर करने वाले अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का जन्म दिन 28 सितम्बर को बड़े जोर शोर से मनाया जाएगाञ
इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक सिक्ख यूथ विंग के जिला संयोजक एसएस अहूलवालिया ने बताया कि शनिवार को गंज स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित सरदार भगत सिंह चौक पर प्रात: 9:30 बजे से 10:30 बजे तक पुष्पांजली का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन से जुड़े प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वरिन्द्र सिंह ठाकुर एवं दिनेस जोसफ, राष्ट, रक्षा समिति की गौरी बालापुरे एवं रूची यादव, एवं हिन्दुस्तान फौजी दल के सोहन राठौर ने सभी युवओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।