बैतूल। मप्र विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रचार अभियान प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, मप्र कागं्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, राहुल सिंह,अरूण यादव, सहित कई दिग्गज नेता महासम्मेलन में 30 सितम्बर को बैतूल आ रहें हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान ने बताया कि इस महासम्मेलन की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा, दायित्व के विभाजन के लिए आज दिनांक 23 सितम्बर सोमवार शहिद भवन में दोपहर 3 बजे एक आवश्यक बैठक रखी गई है। बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी नागदा विधायक दिलीप गुजर भी उपस्थित होंगे। जिसमें वर्तमान विधायक, पूर्व, विधायक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, मोर्चा संगठन के समस्त पदाधिकारी, नपा अध्यक्ष, एवं पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सभी कांग्रेस के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।