बैतूल। जिला कांगे्रस कमेटी के कार्यालय का उद्धाटन नागदा के विधायक दिलिप गुर्जर, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम, पूर्व विधायक विनोद डागा के द्वारा जिला जेल के सामने नपा काम्प्लेक्स में किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, आमला नपा अध्यक्ष मनोज मालवे, बैतूल बाजार नपा अध्यक्ष श्रीमति वंदना शुक्ला, भैंसदेही नपा अध्यक्ष सतीष धाड़से, प्रशांत गर्ग, अरूण गोठी, नवनीत मालवीय, हेमंत वागदे्र, सुनील शर्मा, ममता पांडे, राजरानी परिहार, संजय यादव, नरेन्द्र पटेल, नीतू वर्मा, राज कुमार दीवान, नरेन्द्र मिश्रा, प्रमोद खांदवे, मनोहर बनकर, कुबेर सिंह रघुवंशी, दादा ठाकुर, राजकुमार रायपुरे, विश्वास दिक्षित, पंकज जोशी, लल्ली वर्मा, कदीर खान, शेलेश्वर गायकवाड़, मनीष देशमुख, नफीस खान, सोनू पाल, अनिल मगरकर, फहीम कुरैशी, प्रकाश तायवाड़े,सोमेश त्रिवेदी, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, तुलाराम यादव, बिल्लु यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि जिले से आने वाले सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय की कमी महसूस की जा रही थी जो अब पूरी हो गई है। किसी भी समस्याओं के लिए कार्यकर्ता दूरभाष क्रमांक 234131 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला कांगे्रस कमेटी प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं कार्यकर्ताओं की समस्या के निराकरण हेतु पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
************************************
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड आठनेर के ग्राम पान बेहड़ा, हिडली आदि ग्रामों में शत प्रतिशत खराब हुई फसलों के मुआवजे हेतु तत्काल सर्वे कराकर बीमा की राशि प्रदान करने को लेकर जिला कांगे्रस अध्यक्ष समीर खान एवं पंजाब राव कवडक़र के नेतृत्व में सैकड़ों कृषकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र सर्वे कराने हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरूण गोठी, मनोज आर्य, सोनू पाल, विश्वास दिक्षित, राजेश गावंड़े, सोमेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।