बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में दिनांक 25 नवम्बर दिन रविवार को पार्षद श्रीमति पदमा साहू के निवास पर सुबह 11 बजे साहू समाज का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। संगठन के संरक्षक भगतराम साहू ने समाज के दीपावली मिलन समारोह में सभी स्वजातिय बंधुओं से पधारने का आग्रह किया है। इस समारोह में परिचय सम्मेलन की रूपरेखा पर विचार मंथन किया जाएगा।