बैतूल। मुचगोहान, सालार्जुन, बडोरी ग्राम की छात्र-छात्राओं को अभी तक 6 से 8 पढने के लिए दूसरे गांव जाना पढता था। जिसके कारण
प्राथमिक शाला मुचगोहान, सालार्जुन, बडोरी की प्राथमिक शाला का उन्नयन किया जाने की काफी समय से मांग उठ रही थी। जिसे देखते हुए अलकेश आर्य के अथक प्रयासों से प्राथमिक शाला मुचगोहान, सालार्जुन, बडोरी की प्राथमिक शाला का उन्नयन किया जा चुका है। इस आदेश के बाद ग्रामों के अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है एवं उन्होने विधायक अलकेश आर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।