बैतूल। बैतूल के शुभम भाटिया ने वाटर स्पोट्र्स में अपनी सफलता का परचम जर्मनी एवं चाइना में फहराने के बाद अब उजबेकिस्तान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बैतूल का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पहुंच गये है। वाटर स्पोट्र्स में क्याकिंग में जो भारतीय टीम उपस्थित है उसमें बैतूल के शुभम भाटिया जूनियर कैनो के रूप में शामिल हैं।
स्केटिंग से नौकायान तक
जिले के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी रमेश भाटिया के पुत्र शुभम शुरूआती दौर में रोलर स्केटिंग का खिलाड़ी था और इस खेल में भी उसने राष्ट्रीय स्तर की स्पार्धाओं में अपना नाम रोशन किया है और इसके बाद वह नौकायान की तरफ हुआ और यहां भी उसने अपनी सफलता के झंडे गाडना शुरू कर दिए हैं।
जर्मनी, चाइना के बाद उजबेककिस्तान
मप्र खेल अकादमी भोपाल में क्याकिंग के एक मात्र 17 वर्षीय जुनियर खिलाड़ी शुभम भाटिया ने अपने कठिन परिश्रम से भारतीय दल में शामिल होकर जर्मनी एवं चाइना में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद अब वे उजबेकिस्तान में आयोजित 15वीं एशीयन केनो क्याक स्प्रिंट चैम्पीयनशीप जो की उजबेकिस्तान के समरकंद में आयेाजित की जाएगी। इस दल में कुल 40 खिलाड़ी है जिसमें शुभम मप्र राज्य खेल अकादमी का एकमात्र खिलाड़ी है,जहां उनके साथ उनके कोच मंयक ठाकुर भी मौजूद हैं। यह चार दिवसीय चैम्पीयनशीप 26 से 29 सितम्बर तक चलेगी। बैतूल के खेल विशेषज्ञ हेमंत चन्द्र दुबे ने बताया कि शुभम से जिले और देश को उम्मीदें हैं, बस उनको अपना फोकस बनाये रखना होगा।