बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 2 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित की जा रही है। लायंस क्लब बैतूल सिटी के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि तीन वर्गाे में यह परीक्षा आयोजित की जाऐगी। जिसमें वर्ग ए में कक्षा 7,8,9 व वर्ग बी में 10,11,12 एवं वर्ग सी में महाविद्यालय के छात्र प्रतिभागी हो सकतें है। लायंस क्लब सचिव विवेक पटेल ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर रखी गई है।
इस प्रतियोगिता में वर्ग ए में टेलेन्ट हंट पुरस्कार 2100 एवं ट्राफी,ं वर्ग बी में 2100 एवं ट्राफी, एवं वर्ग सी में 2500 रूपये एवं ट्राफी विजेता को प्रदान की जावेगी। क्लब के कोषाध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि तीनों वर्ग के विजेता बैतूल रिक्रिएशनल क्लब की ओर से एक माह नि:शुल्क तैराकी कर सकेंगे। इस परीक्षा में भाग लेने के लिये मनीष ठाकुर ९४२५००२२२१, विवेक पटेल ९४२५००२१३०, गोपाल साहू ९७१३०७२९२५,प्रमोद मिश्रा ९४२५०६८६१६, उषा द्विवेदी ९४२५००२४४६, परमजीत सिंह बग्गा ९४२५००२२२२ के अलावा शहर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य से संपर्क किया जा सकता है।