बैतूल। जिला स्तरीय रासेयों पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन जहा कालेज में 27 सितम्बर को किया गया। रासेयो जिला प्रभारी डॉ सुखदेव डोंगरे ने बताया कि इस प्रक्रिया में 6 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है एवं 2 को प्रतिक्षा में रखा गया है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि छात्र-छात्राएं 30 सितम्बर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की परेड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, इनमें से चयनित छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए भेजा जाएगा। बैतूल में परेड शिविर के दौरान डॉ पुष्पारानी आर्य,संतोष पारिख,नीलिमा पीटर, डॉ गोपाल साहू, डॉ प्रगति डोंगरे,संतोष पवांर आदि उपस्थित थे।
इनका हुआ चयन
प्रवीण परिहार जहा कालेज बैतूल, शिवप्रसाद मरकाम शासकीय महाविद्यालय मुलताई, योगवेन्द्र साहू जहा कॉलेज बैतूल, विशाल भारती शासकीय महाविद्यालय मुलताई, अभिलाषा पवंार शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल, गीता पवांर शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल,इनके अलावा प्रतिक्षा सूची में खगेश साहू जहा कॉलेज, ममता गोढ जहा कॉलेज.