बैतूल। समान वेतन समान काम के लिए पिछले 14 वर्षाे आंदोलन कर रहे संविदा अध्यापक संयुक्त मोर्चा के द्वारा इस बार आर-पार की लड़ाई के तहत अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 20 दिसम्बर से भोपाल के नीलम पार्क में प्रारंभ होगा। 23 नवम्बर को नर्मदापुरम संभाग के संविदा शिक्षक व अध्यापक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे।
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने अधिक से अधिक लोगों को भोपाल पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने व सरकार के विरोध में एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने का आव्हान किया है। साथ ही श्री डढोरे ने सभी ब्लाक अध्यक्षों एवं तहसील अध्यक्षों से अधिक से अधिक लोगों को भोपाल आंदोलन हेतू प्रेरित करने की अपील की है।