बैतूल। जिला कांगे्रस कमेटी के तत्वाधान में आज 30 सितम्बर को आयोजित मप्र सत्ता परिर्वतन आम सभा की तैयारियां प्रभारी नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, विधायक सुखदेव पांसे, जिला अध्यक्ष समीर खान, के मार्गदर्शन में पूर्ण हो चुकी हैं एवं कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्साह का वातावरण बना हुआ है व पूरे जिले से हजारो कार्यकर्ता शामिल होगे। केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ के द्वारा जिले के विकास में महत्वपूर्ण येागदान देते हुए करोड़ो रूपये जिले की नगरपालिकाओं को दिये हैं जिससे शहरों की जल आवर्धन योजना एवं शहर की सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई जरूरतमंदों को इलाज कराकर मानवीयता का परिचय दिया। नागपुर अजमेर टे्रन का बैतूल एवं मुलताई में स्टापेज, समता एक्सप्रेस का मुलताई में स्टापेज, पातालकोट एक्सप्रेस प्रारंभ करवाना आदि सौगाते मील का पत्थर साबित होगी। इस आम सभा में कमलनाथ के साथ और भी दिग्गज नेताओं को सुनने का अवसर बैतूल वासियों को मिलेगा। कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अखिल भारतीय मोहन प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कांतिलाल भूरीया , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,राज्यसभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद अरूण यादव एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति अर्चना जैसवाल संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हेमन्त पगारिया ने बताया कि सभी नेतागण प्रात:10 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस ग्राऊंड पर पधारेंगे इसके पश्चात वहां से सभी कार्यक्रम स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक सुखदेव पांसे, धरमु सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, पूर्व विधायक विनोद डागा, प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, मनोज मालवे, सतीष धाड़से, वंदना शुक्ला, रिता प्रदीप झोड़, जनपद अध्यक्ष नरन्दे्र पटेल, मंडी अध्यक्ष कांति देवी शुक्ला, शांतिलाल तातेड़, प्रशांत गर्ग, अरूण गोठी, नवनीत मालवीय, हेमंत वागदे्र, धीरू शर्मा, सुनील शर्मा, राजकुमार दीवान, पुल्कित मालवीय, नीतू वर्मा, मनोज आर्य, ममता पांडे, राजरानी परिहार,ब्रज पांडे, अनिल मगरकर, सुभाष पांडे, सोनू पाल, पियूष गर्ग, तिलक पगारिया, आनंद चौधरी, अजाबराव झरबड़े, दानिश खान,रजनीश जैन, नफीस खान, कदीर भाई, शैलेश्वर गायकवाड़, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन राठौर, तिरूपती एरूलु, राजकुमार रायपुरे, नरेन्द्र मिश्रा, डॉ प्रमोद खांडवे, सुरका सिंह, कुबेर सिंह रघुवंशी, मनोहर बनकर, सोमेश त्रिवेदी, विश्वास दिक्षित, प्रणय पाठक, सलाम भाई, राजेन्द्र जैसवाल, त्रिलोक सिंह खनुजा, पहलवान सिंह ठाकुर, इलयास भाई, महेन्द्र भारती, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, सुनील जेधे, पप्पी शुक्ला, डॉ मनीष नागदेव, रीतेश शुक्ला, राहुल लोहाडिय़ा, प्रदीप मालवीय, पंजाब राव कवडक़र, धर्मेन्द्र मालवीय, कमलेश गोयल, अंबिका शुक्ला, शिवनारायण मर्सकाले, नंदकिशोर उईके, कन्हैया राठौर, ओमप्रकाश उईके, ऋषी सिरसाम, विजय आर्य,करण लालवानी, पियूष गोठी, रामू टेकाम, ब्रह्मा भलावी आदि कई कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने अपील की है।