बैतूल। बैतल विधायक अलकेश आर्य ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम खेड़ली एवं सोमवारी पेट के हितग्राहियों को पट्टो का वितरण किया। जिसमें हितग्राही ख्यालीराम पिता मल्लु, गणेश पिता किशोरी, शांता पति रघु, घनश्याम पिता मल्लु, तुकाराम पिता भद्दु, शंकर पिता चैतराम, सुखी बाई, विक्की पिता बारिकराव, बसंत पिता प्यारे, फूलवंती पिता मुन्ना, मुन्ना पिता मुंशी, आशा पति नक्कु, सुजीत पिता सोमा, सोमता पति समरया, मानिक पिता सुकलु, जसौंदी पति खुड्डी, भूता पिता मुन्ना आदि अनेक लोगों को पट्टों का वितरण किया।