बैतूल। मतदाता जागरूकता अभियान निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप प्लान (स्टोमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्राल पार्टीशिपेशन) के तहत जेएच कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यपक, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने मूल्यवान मतदाता अधिकार की शपथ दिलवाई गई। श्री लव्हाले ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत आगामी सप्ताह में निबंध,वाद विवाद, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा एवं वोटर टर्न आऊट एवं इथिकल वोटिंग का भी प्रचार प्रसार गोद ग्रामों में रासेयो द्वारा किया जाएगा।
यह थी शपथ …..
में शपथ लेता हूं कि मैं संविधान द्वारा प्रदत्त वोट डालने के अपने मूल्यवान अधिकार का हर संभव परिस्थितियों में उपयोग करूंगा। मतदान से अपने प्रतिनिधि का चुनाव न सिर्फ मेरा अधिकार है बल्कि देश के प्रति मेरी जिमेदारी भी है और मैं यह शपथ भी लेता हूं कि मैं अपने परिवार एवं अपने परिचितों को भी राष्ट्र हित में वेाट देने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करूंगा, श्रेष्ठतम जनप्रतिनिधि का चुनाव करूंगा, जो देश/ प्रदेश की जनता की अपेक्षाएं पूरी कर सके। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं बिना किसी भय अथवा लालच बिना जाति धर्म भेदभाव के राष्ट्र हित में अपने वोट देने की जिम्मेदारी पूरी करूंगा।