बैतूल। विगत दिवस श्रीजी शुगर मिल एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड सोहागपुर के तत्वाधान में ग्राम मलाजपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार में दादा पाटिल गन्ना अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डॉ एसवी माने पाटिल द्वारा शरद कालीन गन्ना बुआई के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई, जिसमें तकनीकी जानकारी,गन्ना,बीज उपचार, गहरी जुताई, खाद एवं उर्वरक गन्ने में खरपतवार नाशी का प्रयोग,गैप फिलिंग, गन्ने में मिट्टी चढाना व खाद एवं उर्वरकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री माने ने कहा जिस तरह शरीर का उपचार आवश्यक है उसी तरह बीजो का भी उपचार करें। कृषकों द्वारा टिशू कल्चर पद्धति के विषय में पूछने पर श्री माने ने टिशू कल्चर विधी से गन्ना बीज तैयार करने की पद्धति का वर्णन किया। गोष्ठी में गन्ना प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने शुगर मिल द्वारा चलाये जा रहे गन्ना विकास कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुऐ बताया कि इसी तरह की गोष्ठी का आयेाजन पूरे जिले में सतत् जारी रहेगा। गोष्ठी में सैकड़ों कृषक उपस्थित हुए।