बैतूल। सरियाम कोचिंग सेंटर विकास नगर कालापाठा के तत्वाधान में आज दिनांक 18 नवम्बर दिन रविवार से विशेष नि:शुल्क कोर्स आज से आरंभ होगा। कोचिंग के संचालक राजेश सरियाम ने बताया कि निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए यह कोर्स चलाए जा रहे हैं, इसमें अंग्रेजी एवं गणित विषयों का परीक्षापयोगी विशेष कोर्स करवाया जावेगा साथ ही ऑडियो सिस्टम एवं मोबाईल के द्वारा प्रश्न-उत्तरों को याद करवाया जावेगा।
श्री सरियाम ने सभी से आग्रह किया है कि वे निर्धन बच्चों को इस विशेष कोर्स का लाभ लेने के लिये प्रेरित करें। इच्छुक व्यक्ति इस कोर्स हेतु मोबाईल न. ९३००५८५३२३ पर भी संपर्क कर सकते हैं।