बैतूल। क्षेत्र की जनता ने मुझे जो स्नेह और आशिर्वाद दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं, मुझे आप सभी ने इतना स्नेह दिया है कि मैं इस जन्म में आपका कर्ज नहीं उतार सकता, टिकट मिलना, वोट देना, चुनाव जितना अलग बात है लेकिन पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता बनाकर उनके साथ हर तीज ज्योहार में रहना अपने आपको सौभग्यशाली मानता हूं। उक्त उद्गार विधायक अलकेश आर्य ने ने ग्राम ढानी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री आर्य ने सभी को ह्रदय से धन्यवाद दिया जिन्होने श्री आर्य के आव्हान पर अनेको आयोजनों में यात्रा, जलसे, रैली के आयोजन में शिरकत की। उन्होने 7-8 एवं 9 अक्टुबर को आयोजित देवी देर्शन चुनरी यात्रा श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।
****************************
बैतूल। बैतूल विकासखंड के बोरगांव में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण सांसद ज्योति धुर्वे के द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर विधायक अलकेश आर्य, पूर्व नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, पार्षद पदमा साहू, भाजपा नेता राजसिंह परिहार, प्रवीण वराठे, राजेश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद ज्योति धुर्वे ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य उपचार की सुविधा होगी। साथ ही सांसद धुर्वे ने जिले भर से फसल को नुकसानी हुई है जिसका मुआवला बीमा कंपनियों से वे दिलाकर रहेंगी।