बैतूल। विधायक अलकेश आर्य भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे, उन्होने यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोकापर्ण एवं भूमिपूजन के पूर्व माता मंदिर में देवी दर्शन किए।
यहां श्री आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर को 24 घंटे बिजली, खेत को पानी, युवा छात्र-छात्राओं को शिक्षा और रोजगार दिलाना, हर दिन की चिंता और रात्रि का सपना है, कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने मंहगाई की मार से हर आदमी को छला है, किसान भाईयों का बीमा तो करवा लिया है किन्तु बीमा कंपनियों से राहत राशि मुआवजा आज तक नहीं मिला है, वे उनकों उनका हक दिलाने के लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे। देश की सरकार ने सैकड़ों घोटाले कर राष्ट्र की छवि दुनिया में धूमिल की है। उन्होने कहा कि 2003 के पूर्व कांग्रेस के शासन में प्रदेश के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया था वहीं क्षेत्र में भाजपा के 10 साल के शासन में आठनेर में तहसील का दर्जा, कालेज की स्थापना, नगर पंचायत का दर्जा, पीने का पानी की समस्या का समाधान, सडक़ों की हालत पहले से बेहतर कर गांव-गांव को पक्की सडक़ से जोडऩा, स्कूलों के उन्नयन, सिंचाई के साधन बढाना, गरीबों के लिए सस्ता अनाज देने के साथ ही सरकार के विकासोन्मुखी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से विधानसभा में आम जनता की सरकार चल रही है। उन्होने कहा कि हमने विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संपर्क रखकर कार्य किया है और जो आगामी 5 वर्षो में स्वर्णिम बैतूल बनेगा, उन्होने क्षेत्र की जनता से आने वाले चुनाव के लिए अपना स्नेह आर्शिवाद भाजपा को देने का आव्हान किया और कहा कि आगे शक्ति शाली मध्यप्रदेश के लिए यह सब भाजपा को अपूतपूर्व समर्थन से ही पूर्ण हो सकेगा, उन्होने कहा कि मतदान हर नागरिक का हक है लेकिन जागरूता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में कई नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते है, उन्होने मताधिकार के महत्व पर कहा कि हर व्यक्ति का मतदार पर अधिकार है। उन्होने 7,8 एवं 9 अक्टुबर को देवीदर्शन पदयात्रा में सभी श्रद्धालु भक्तों से सम्मिलित होने की अपील की है।
*************************************
बैतूल। 7,8 एवं 9 अक्टुबर सोमवार,मंगलवार एवं बुधवार को हर दिन शाम 7 से 10 बजे तक विजय स्मृति उद्यान टैगौर वार्ड से बैतूल शहर में विराजी सुंदर झांकियों के दर्शन एवं देवी दर्शन हेतु विशाल पदयात्रा को सफल बनाने हेतु विजय स्मृति उद्यान में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्षद कमला नागले, मनोज मालवीय, सतीष महाते, दुर्गेश यादव, दिलीप भप्पा, रतन गुगनानी, राजेन्द्र यादव, श्रीकांत साहू,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सोलंकी, जिला महामंत्री पूरन साहू, राधेश्याम विश्वकर्ता, आशीष एनिया, मनीष पांडे,श्याम एनिया, सुरेश श्रीवास, नरेश जैन, दिलीप जवंजाल, पवन गुजरे, कमलेश यादव, संदीप यादव, प्रवीण वराठे, सौरभ सिंह राघव, नवीन साहू, डिकलेश साहू, बंशी पिंजारे, शहर महामंत्री ब्रजेश, गोपी उमराव, राजा सानी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय रघुवंशी , महेश पवांर, प्रशांत देशपांडे, संजय मानेकर, कुनाल शर्मा, देवेन्द्र राठौर, राजा उदयपुरे, रवि बिहारे, अनुंरजन सिंह, जितिप लोनारे, बसंत परिहार, यशवंत सूर्यवंशी, नीलम साकरे, जगदीश धुर्वे, देवेन्द्र मालवी, महादेव अड़लक, मनोज साबले, देवेन्द्र मालवी, महादेव अड़लक, देवेन्द्र बर्थे, धर्मेन्द मालवीय, योगेन्द्र सिंह हरिश सिंह, गप्पू राठौर, नारायण पोटे, हरीओम गुगनानी, खुश्याल राने, पारस ठाकुर, नितेश परिहार, प्रवीण वराठे, पवन पवांर, योगेश गावंडे, श्यामटेकपुरे, प्रशांत देशपांडे, कपिल नागले, उदलसिंह, पुलिकित एरपुडे, अशोक सरले, गोल्डी मालवी, सोनू उदासी, सौरभ महाते, मुकेश पवांर, ओंमकार साहू, अनिल पवांर, तिलक बतरा, अभिषेक आहुजा, विजय आहूजा, सतीष इदनानी, नरेन्द्र लवाहे, नीलम साकरे, तारेन साकरे, राजेश शर्मा, दिलीप तिवारी, बेनी सिंह, राजकुमार पिल्ले, मनोरंजन हालदार, अरूण चौबे आदि जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के पदाधिकारिगण एवं सदस्यों ने अपने विचार पदयात्रा के सफल संचालन हेतु रखे। सुझाव में सदस्यों ने कहा कि शुभारंभ में उपवास का फलहारी सभी भक्तों को दिया जाए बाजे आरगन वाले हो, ढोल बाजे भी हो, जहां आरती चल रही है, वहां आरती में शामिल होकर ही यात्रा आगे बड़े। सभी स्थापित देवी स्थान पर चुनरी, श्रीफल भेंट किया जाए, सभी भक्तों पर जय माता दी वाली पट्टी व टोपी, कलश यात्रा, माता रानी के भगवा ध्वज साथ में हों। मार्ग में पीने के पानी की उचित व्यवस्था, चाय, नाश्ता, खिचड़ी, जल पान की व्यव्स्था के सबंध में अलग-अलग प्रभारी बनाए गये हैं। जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति ने पदयात्रा के संबंध में प्रवक्ता मनीष पांडे ने बताया कि पूरी यात्रा में शहर में तीन दिन 7,8, एवं 9 अक्टुबर को बैतूल के जुझारू, संघर्षशील और बैतूल में पांव-पांव वाले भैया की पहचान बनाने वाले सैकड़ों पदयात्रा कर चुके विधायक अलकेश आर्य सहपरिवार यात्रा में हजारो भक्तों के साथ तीनों दिन सम्मिलित होंगे। श्री पांडे ने सभी भक्तों से पदयात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
***************************
बैतूल। क्षेत्र की जनता ने मुझे जो स्नेह और आशिर्वाद दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं, मुझे आप सभी ने इतना स्नेह दिया है कि मैं इस जन्म में आपका कर्ज नहीं उतार सकता, टिकट मिलना, वोट देना, चुनाव जितना अलग बात है लेकिन पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता बनाकर उनके साथ हर तीज ज्योहार में रहना अपने आपको सौभग्यशाली मानता हूं। उक्त उद्गार विधायक अलकेश आर्य ने ने ग्राम ढानी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री आर्य ने सभी को ह्रदय से धन्यवाद दिया जिन्होने श्री आर्य के आव्हान पर अनेको आयोजनों में यात्रा, जलसे, रैली के आयोजन में शिरकत की। उन्होने 7-8 एवं 9 अक्टुबर को आयोजित देवी देर्शन चुनरी यात्रा श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।
****************************
बैतूल। बैतूल विकासखंड के बोरगांव में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण सांसद ज्योति धुर्वे के द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर विधायक अलकेश आर्य, पूर्व नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, पार्षद पदमा साहू, भाजपा नेता राजसिंह परिहार, प्रवीण वराठे, राजेश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद ज्योति धुर्वे ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य उपचार की सुविधा होगी। साथ ही सांसद धुर्वे ने जिले भर से फसल को नुकसानी हुई है जिसका मुआवला बीमा कंपनियों से वे दिलाकर रहेंगी।