बैतूल। हिन्दी पखवाड़े के दौरान स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय बैतूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की गई तथा समापन समारोह केन्द्रीय विद्यालय परिसर में वीएमसी सदस्य एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में प्राचार्य बीआ गायकवाड,प्राचार्य बैतूल जीबी पाटनकर के विशिष्ट आतिथ्य में आरके मीणा प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बैतूल की अध्यक्ष्यता में तथा शिक्षक पूरन सरजाये के कुशल मंच संचालन में संपन्न हुआ। मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ। अतिथियो द्वारा उदबोधन में हिन्दी के आम जीवन में प्रयोग एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला हुऐ श्री नूरूल लतीफ कुरैशी ने समृद्ध हिन्दी भाषा को हमारी पहचान बताया, बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच से दी गई। इसके पश्चात पूरे पखवाड़े के दौरान संचालित की गई अनेकों प्रतियोताओं के सहभागी छात्र-छात्राओं को बैनर प्रतियोगिता,हिन्दी सुलेख, नारा लेखन आदि के पुरस्कार वितरित किए गये। आभार प्रदर्शन शिक्षक हरिनारायण सिंह द्वारा किया गया।
*********************************
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का गरिमामय समापन समारोह होगा
बैतूल। मध्यप्रदेश शासन व विभाग द्वारा 1 अक्टुबर से 7 अक्टुबर 2013 के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, प्रश्रमंच एवं वादविवाद प्रतियोगिताएं जिले के विभिन्न स्कूलों में प्रायमरी मिडिल, उच्चतर स्तर पर आयोजित की गई है। प्रत्येक प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन-तीन चयनित छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 7 अक्टुबर 2013 को प्रात: 9 बजे पुन: प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए अधिकृत जिला संयोजक एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न स्कूलों से आये बच्चे उक्त चारो प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो कर वन्य प्राणी संरक्षण पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उनके चयन के लिए विषय विशेषज्ञों के चार निर्णायण मंडल एवं एक प्रोटेस्टे कमेटी भी गठित की गई है ताकि निर्णय में पूरी पारदर्शिता रखी जा सके। पुरूस्कार हेतु चुने गए प्रतिभागियों को सांयकाल 5 बजे उसी स्थल पर पुरूस्कार वितरित किए जाएगे तथा बाल कलाकारों द्वारा बनाए गये चित्रों की एक विशाल प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे, कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड, मुख्य वन संरक्षक श्री चतुर्वेदी एवं गिरिधरराव, वन मंडलाघिकारी उत्तर, दक्षिण एवं पश्चिम सामान्य अपना उद्बोधन देंगे तथा पुरस्कार वितरित करेंगे।
*****************************
अब मिलेंगे विश्व पर्यावरण दिवस के पुरस्कार
बैतूल। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2013 के अवसर पर विगत दिनों मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा क्रिऐटिव बचपन के सहयोग से स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज के सभाग्रह में क्रिएटिव बचपन समर कैम्प के बाल कलाकारों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसका पुरूस्कार वितरण अब दिनांक 7 अक्टुबर को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान किया जाएगा। भारत बाल विकास परिषद के अध्यक्ष, क्रिऐटिव बचपन के संयोजक तथा वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि दोनो प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक, उच्चतर स्तर पर अलग अलग दिये जाएगें।
पुरस्कार वितरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे, कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड, मुख्य वन संरक्षक श्री चतुर्वेदी एवं गिरिधरराव, वन मंडलाघिकारी उत्तर, दक्षिण एवं पश्चिम सामान्य के हस्ते 7 अक्टुबर सांयकाल 5 बजे स्थानीय वन विद्यालय सभाग्रह कालापाठा में संपन्न होगा।