बैतूल। मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के अंतर्गत जेएच कॉलेज में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने कहा मतदाता की जागरूकता से भारतीय लोकतंत्र बहुत अधिक मजबूत होगा, जागरूक मतदाता लोकतंत्र का आधार है, जो किसी प्रलोभन या लालच में नहीं आता। जागरूक मतदाता से हमारे लेाकतंत्र विश्व में नित नये मापदंड स्थापित कर सकता है। उन्होने स्लोगन के माध्यम से माध्यम से बताया कि प्रत्येक व्यक्ति करे मतदान जाग उठा अब हिन्दुस्तान। कार्यक्रम के तहत कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम मनोज घोरसे, द्वितीय शारदा राठौर, तृतीय प्रवीण परिहार रहे। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम शारदा राठौर, द्वितीय वंदना परते रहें। छात्राओं ने मतदान की जागरूकता के विषय में बहुत सुंदर ड्राईगशीट पर बड़े आकार के पोस्टर बनाये। भाषण प्रतियोगिता में मतदान के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं ने विचार प्रकट करते हुए बताया कि बिना लालच के सद्भावना के साथ देश के लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिए मतदान करें, युवा जागरूकता ही स्वस्थ मतदान की पहल है, युवा मतदाता अनिवार्य रूप से स्व प्रेरणा से मतदान करें। कार्यक्रम में डॉ अनिता सोनी,डॉ विजेता चौबे, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ अल्का पांडे, डॉ पल्लवी दुबे,प्रो मुकुंद चंदेल, प्रो साधना ठाकुर, प्रो सुप्रिया लेले आदि उपस्थित थे।
मद्यनिषेध सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयेाजित
बैतूल। सामाजिक न्याय संचालनालय भोपाल एवं जेएच कॉलेज बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में मद्यनिषेध सप्ताह के तहत आज सोमवार को नशा मुक्ति ही विकास का एक कारण है विषय पर वाद विवाद एवं गांधीवाद एवं समाजसुधार विषय पर भाषण प्रतियोतिगता आयोजित की गई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ रमाकांत जोशी एवं डॉ अनिता सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम 9 अक्टुबर तक चलेंगे। वादविवाद में प्रथम कुलदीप बिंझाड़े, विपक्ष में प्रथम शिवकुमार वानाखेड़े रहे, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मनोज घोरसे, द्वितीय दिलीप बारपेटे, तृतीय प्रीति धुर्वे रही, पोस्टर प्रतियोतिगता में प्रथम वंदना परते, द्वितीय ज्ञानेश्वरी सोलंकी, तृतीय शारदा राठौर रहीं। इस अवसर अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता के लिए मद्यपान निषेध है। कार्यक्रम में डॉ अनिता सोनी,डॉ विजेता चौबे, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ अल्का पांडे, डॉ पल्लवी दुबे,प्रो मुकुंद चंदेल, प्रो साधना ठाकुर, प्रो सुप्रिया लेले आदि उपस्थित थे।