बैतूल। आज 9 अक्टुबर बुधवार को जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के तत्वाधान में आयोजित देवीदर्शन पद यात्रा विजय स्मृति पार्क टैगोर वार्ड से पीडल्ल्यूडी आफिस से सदर बाजार, वीवीएम कॉलेज, पंचमुखी शंकर मंदिर, राम मंदिर, गेंदा चौक, पीपल चौक, कारगिल चौक, लिंक रोड, टिकारी अखाड़ा चौक, मेघनाथ चौक तक जाएगी।
यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए राहुल मिश्रा, मनीष पांडे, संजु मानेकर, संजय सोनी, कृष्णा लोखंडे, कमलेश राठौर, कुनाल शर्मा, दुर्गेश यादव ने बताया कि नवरात्री के पावन पर्व पर माता रानी को चुनरी एवं श्रीफल भेंट करने हेतु इस पद यात्रा में बैतूल विधायक अलकेश आर्य पूरी यात्रा में साथ रहेंगे। जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।