बैतूल। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2013 के अवसर पर मप्र शासन वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न स्कुलों से चुनकर आये श्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों के बीच निबंध, चित्रकला, प्रश्नमंच एवं वाद विवाद स्थानीय वन विद्यालय सभाग्रह में प्रात: 9 बजे से आयोजित की गई। निर्णायाक मंडल एवं प्रोटेस्ट समिति के द्वारा चयन किए गए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे, कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र, विशिष्ट अतिथि वनमंडलाधिकारी एएस तिवारी, एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एडीजे श्री मिश्रा, श्रीजेएम श्रीमति निगम, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक गिरधर राव ने की, मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी ने की।
इनको मिला पुरस्कार
चित्रकला में प्राथमिक स्तर पर प्रथम मोहम्मद हारिस खान, द्वितीय सृजन शर्मा,तृतीय पार्थ गीद, माघ्यमिक स्तर पर प्रथम कुमारी दर्शिता खन्ना, द्वितीय अंकिता बिसोने, तृतीय अमृता चौरसिया, निबंध में प्रथम उविर्शी तोमर, द्वितीय अनम अर्शी,तृतीय लेखिका गलफट, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम श्रीयश तिवारी, द्वितीय अवनदती प्रधान, तृतीय अजय सिंह राजपूत, प्रश्नमंच में टाईगर समूह से इशा शुक्ला, वैशाली परिहार, दिशा ठाकरे, द्वितीय पैंथर गुं्रप नम्रता चौरसिया, प्रज्ञानशु महापात्र, विशाल त्यागी, तृतीय ऐगनस लाजर आल्पट, प्रियंका भार्गव, माहेश्वरी मवासे को पुरस्कार मिला
इन्हे भी मिला पुरस्कार
विश्व पर्यावरण दिवस 2013 में निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम प्रशंसा बलवापुरी, द्वितीय वंशीका अग्रवाल, तृतीय रूही झरबड़े, उ”ा स्तर पर प्रथम शिविका अग्रवाल, द्वितीय पल्लवी झा, तृतीय पूनम परिहार, चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम मो हारिस खान,द्वितीय दिव्या खरे, तृतीय शेख साहिल, माध्यमिक स्तर पर प्रथम रूही झरबड़े, द्वितीय प्रशंसा बलवापुरी, तृतीय पलक गौर, उ”ातर स्तर पर प्रथम पूनम परिहार, द्वितीय शिविका अग्रवाल, तृतीय साक्षी खंडेलवाल को पुरस्कार प्रदान किए गऐ।
आभार प्रदर्शन एसडीओ एमएस सोलंकी द्वारा किया गया।