बैतूल। देवी दर्शन यात्रा एवं बैतूल शहर में विराजी सुंदर झांकियों के दर्शन को लेकर आयोजित यात्रा अपने निश्चित समय 6 बजे विजय स्ृमति उद्यान विराजित देवी माता की पूजा अर्चना के बाद प्रांरभ हुई।
यात्रा के दूसरे दिन बैतूल विधायक अलकेश आर्य परिवार सहित यात्रा में सम्मिलित हुए। मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित यात्रा के चुन्नीढाना पहुंचने पर यहां विराजित माता को चुनरी एवं श्रीफल भेंट किया गया। फिर आगे शहीद कॉलोनी में मातारानी के दर्शन के पश्चात यात्रा शारदा उत्सव समिति विनोबा वार्ड पहुंची जहां अशोक परिहार, सुनिल धोटे, शिवराज परिहार, सुरेश पंवार, अनिल जैन यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा के शिवमंदिर पहुंचने पर पिंटू महाले, रवि माकोड़, गोपाल साहू के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तजन यात्रा में सम्मिलित हुए, यात्रा आगे नागमंदिर विनोबा वार्ड पहुंचने पर फटाके फोड् कर,केले एवं साबुदाने की प्रसादी का वितरण किया गया जहां बबलू मालवी, महेश पवांर, मुकेश पवांर, बंशी पिंजारे सम्मिलित हुए, यात्रा में आगे-आगे जनजाति नृत्यु के लोग साथ चल रहे थे यात्री काली चट्टान, साई मंदिर, गोयल फैक्ट्री, लंगड़ा बाबा, माता मंदिर शंकर नगर, लोहिया वार्ड होते हुए राम बारात में शामिल हुए जगह जगह यात्रा का स्वागत कर चाय अल्पाहार, भंडारे के आयोजन एवं मंदिनों में आरती कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था बनाई गई। पूरी यात्रा में सम्मिलित विधायक अलकेश आर्य ने मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित पद यात्रा में सदस्यों को बधाई दी तथा कहा पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं पर्यावरण बचाने के लिए पोलेथिन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और पानी रोकने के लिए बोरी बंधान जैसे कार्यक्रमों व जनहित के कार्यो में समिति के साथ रहेंगे। यात्रा में प्रतिदिन शामिल सभी भक्तों का समिति ने आभार व्यक्त किया है।