बैतूल। प्रयास गरबा उत्सव समिति और रोटरी क्लब बैतूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय गरबा उत्सव का आज रात्रि 8 बजे भव्य शुभारंभ होगा। गरबा समिति के अंकित दीक्षित ने बताया कि पुराना रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित होने जा रहा दो दिवसीय गरबा महोत्सव आज रात्रि 8 बजे से गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ होगा। इस गरबा उत्सव के लिए पिछले एक माह से समिति द्वारा तैयारियां की जा रही थी। जिसे आज साकार रूप दिया जायेगा। पुराना रोजगार कार्यालय परिसर में होने वाले इस दो दिवसीय गरबा महोत्सव के लिए परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आकर्षक रंगोलियां सजाई गई है व लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
श्री दीक्षित ने कि इस दो दिवसीय आयोजन में मुंबई की प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा रोलिंग गेट के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। ये वही ऑर्केस्ट्रा है जो सब टीवी के मशहूर कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी प्रस्तुति दे चुका है। इसके अलावा बेहतर साउंड व्यवस्था के लिए करीब 25 हजार वॉट के साउंड सिस्टम को लगाया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर गरबा सीखने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए समिति द्वारा एक गरबा प्रशिक्षण का आयोजन भी रामकृष्ण बगिया में किया गया था। जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और वे सभी आज और कल होने वाले गरबा महोत्सव में गरबा नृत्य कर समां बांधेंगे। श्री दीक्षित ने आज और कल होने वाले गरबा महोत्सव में शामिल होने व कार्यक्रम को सफल बनाने का सभी से निवेदन किया है।