बैतूल। बैतूल विधान सभा के 265 मतदान केन्द्रों पर लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक अलकेश आर्य आम मतदाता के घर घर जाकर संपर्क करने हेतु टीम बनाकर पहुंच रहें हैं जिसमें तीन दिवसीय पदयात्रा की जानकारी एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विधायक अलकेश आर्य द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी जनता को बता रहें हैं।
*******************
गुरूवार 10 अक्टुबर को जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के तत्वाधान में आयोजित देवीदर्शन पदयात्रा बाजार चौक बैतूल से प्रारंभ होगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते होते सिंह वाहिनी, थाना रोड, बाजार चौक, काली चौक, भवानी मोहल्ला, लोहार मोहल्ला तक जाएगी। यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए कृष्णा लोखंडे, कमलेश राठौर, ललित राठौर, खन्ना राठौर, सूनिल पंवार, अखिलेश परिहार, मंटू वर्मा,आशीष राठौर, दादा पानकर, सुधाकर पंवार, लक्ष्मीनारायण पवांर, पिंटू परिहार, सुरेश गायकवाड़, राजेन्द्र पदमाकर कमलेश धोटे, शलभ वर्मा, राहुल वर्मा, संजय वर्मा, दीपक वर्मा ने बताया कि नव रात्र के पावन पर्व पर माता रानी को चुनरी भेंट एवं श्रीफल भेंट व पूजा अर्चना एवं आराधना के लिए धर्म जागरण यात्रा पूरे 13 अक्टुबर तक चल रहे जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं। पूरे सातो दिन बैतूल के विधायक अलकेश आर्य सहपरिवार यात्रा में रहेंगे। सभी सदस्यों ने सभी देवी भक्तों श्रद्धालुओं से पदयात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
************************************
नवरात्र के पावन पर्व पर टैगौर वार्ड में रोजना अनेक कार्यक्रम आयोजित किय जा रहे है। बुधवार को भोजन भंडारे के साथ माता रानी की चुनरी लेकर यात्रा निकाली गई।
जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति के पूरन साहू, संजू सोलंकी, मनीष पांडे, महेश पवांर, अमित ठाकुर, भगवत चढोकार, सुरेश सावनेर, प्रवीण वराठे, पदमा साहू, राजेश राठौर, राजकुमार वर्मा, मोनू साहू, बसंत परिहार, पिंटू परिहार, बंशी पिंन्जारे ने बताया कि यात्रा नवरात्र के पावन पर्व पर 7 अक्टुबर से 13 तक हजारो भक्तों के साथ चलने वाली इस पदयात्रा में बैतूल के यूवा जुझारू विधायक अलकेश आर्य पूरे समय साथ रहे।
उन्होने कहा कि यात्रा के मार्ग में बैल बाजार सदर में यात्रा के स्वागत में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। 9 अक्टुबर बुधवार को भी विजय स्मृति उद्यान से माता जी के जय कारे एवं साचे दरबार की जय करते हुए जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा यात्रा प्रारंभ की गई। पदयात्रा में आगे आगे ध्वज लेकर जनजाति नृत्य के साथ बच्चे, बड़े बूर्जुग चल रहे थे। भारी बरसात में चल रही पदयात्रा में अनेक भक्तों ने टोपी लगाई थी। 10 अक्टुबर को बैतूल बाजार 11 अक्टुबर को आठनेर, 12 को खेड़ी सांवलीगढ, 13 को सेहरा में पदयात्रा पहुंचेगी एवं सभी जगह भव्य आयोजन संपन्न होंगे साथ साथ देवी मंडलों में होने वाले भोंजन भंडारे में भी भक्तगण सम्मिलित होंगे। ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर के आयोजन में भी विधायक अलकेश आर्य शामिल होंगे। शिविर में मरीजों के आधुनिक उपकरण से जांच उपरांत नि:शुल्क दवाई वितरित की जाएगी। समिति के सदस्यों ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५००२२५०