बैतूल। अवधूत बाबा शिवानन्दजी के आर्शीवाद, संकल्पशक्ति और दिव्यवाणी द्वारा श्री दुर्गासप्तशती अतिदुर्लभ बीज मंत्रात्मक साधना का आयोजन दिनांक 17 से 19 नवम्बर 2012 तक सुबह प्रतिदिन 9 से 12 बजे तक राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के राजू अग्रवाल ने बताया कि शक्ति साधना में दुर्गा सप्तशती एक अत्यन्त दुर्लभ सारगर्भित ग्रन्थ है।
पृथ्वी उर्जा के चरम स्तर पर है और समय है इस उर्जा को अनुभव करने का इससे जीवन सुखद सफल तथा अर्थपूर्ण बनाने का, शिवयोग के प्रणेता, मां भगवती के उपासक अवधूत बाबा शिवानन्द जी के अथक प्रयास, तप साधना से समाज के उद्धार महान उद्देश्य आज उस उर्जा को प्राप्त करने का मार्ग संभव बनाया है। बीज मंत्र अर्थात वर्णाक्षरों में पूरी दुर्गासप्तशती से प्राप्त होने वाले फल की चाबी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह साधना शिविर तीन चरणों में विभाजित है जिसके दो चरण पूर्ण हो चुके है अंतिम चरण आज 19 नवम्बर दिन सोमवार को पूर्ण होगा।