बैतूल। देवी दर्शन हेतु विशाल पद यात्रा आज 11 अक्टूबर को आठनेर पहुचेगी। आठनेर में विराजी सुंदर झांकियों के दर्शन के लिए नवरात्री पर्व पर मातारानी को चुनरी श्रीफ ल भेट करने हेतु इस पद यात्रा में बैतूल विधायक अलकेश आर्य साथ रहेंगें। यात्रा का मार्ग मॉ ताप्ती पर्यावरण समिति के संजय सोलंकी के अनुसार आठनेर बस स्टेण्ड, बाजार चौक, श्री टाकिज, मठ मंदिर ताप्ती झिरा, राजदीप, हनुमान मोहल्ला, पटेल मोहल्ला, रामनगर भवानी चौक, विकास नगर, श्री नगर होते हुए गुणवंत नगर में पहुचेगीं। यात्रा को सफ ल बनाने हेतु बद्रीनाथ पंडाग्रे, पूरन साहू, बसंत परिहार, शिवदयाल आजाद, कृष्णा गायकी, सूरज राठौर, राजेश राठौर, गोवर्धन राने, आशाराम जीतपुरे, सुम्मतलाल आदि के दौराकर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों से पदयात्रा में सम्मिलित होने की अपील की हैं।
**********************
बैतूल। विवेकानंद महाविद्यालय, राममंदिर सदर, गेंदा चौक, पीपल चौक, चन्द्रशेखर वार्ड, प्रताप वार्ड अम्बेडकर मेद्यनाथ चौक, मरही माता मंदिर, महावीर वार्ड में हजारों श्रद्धालु भक्तगणों के साथ पहुंचकर नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामना बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने दी। इस मौके पर मातारानी को चुनरी श्रीफल भेंट चढाई एवं मातारानी को आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री पूरन साहू भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश आहुजा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू सोलंकी, महामंत्री संजय रघुवंशी, नगर महामंत्री भाजपा बंशी पिंजारे, संजय मानेकर, जिला अध्यक्ष अ.जा. पंवन गुजरे, राहुल ,बसंत, प्रवीण, पारस नरेश जैन, दिलीप, अशोक, निलेश, मोनू, रवि माकोड़े, पिंटू परिहार, कैलाश पंवार, शैलेन्द्र, सतीष, राजेश, पदमा साहू, पार्षद, साक्षी सतीजा पार्षद, दिलीप , रजनी वर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष, मनोज मालवी पार्षद, प्रशांत पांडे एल्डरमेन, सुरेश श्रीवास एल्डरमेन, महेश राठौर पार्षद, आनंद राठौर, शिव राठौर, मनमोहन मालवीय, सुधीर जैन, बंशी यादव, बी.आर. कुंभारे, रवि उघडे, मोनू परमार, आनंद साहू, कुणाल हरिओम, सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तगण 7 से 13 अक्टूबर तक चलने वाली देवी दर्शन यात्रा में हजारों की संख्या में मातारानी के भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं।