बैतूल। प्रयास गरबा उत्सव समिति और रोटरी क्लब बैतूल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय गरबा उत्सव का गुरूवार रात्रि 8 बजे भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम तिवारी द्वारा मां भगवती के चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भगवती की आरती पं. योगेश शर्मा द्वारा की गई। इसके बाद आर्केस्ट्रा रोलिंग गेट के कलाकारों ने मंच संभाला। हालांकि कार्यक्रम के पूर्व बारिश होने की वजह से कुछ देर के लिए परेशानियां आई लेकिन आयोजकों द्वारा समय रहते सभी तैयारियां व्यवस्थित कर ली गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गरबा के इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां बच्चों महिलाओं और कपल के लिए अलग-अलग एरिना बनाये गये थे। श्रद्धालुओं ने मुंबई की आर्केस्ट्रा कलाकारों के सुर ताल के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जमकर नृत्य किया।
गरबा समिति के अंकित दीक्षित ने बताया कि मुंबई से आये कलाकारों द्वारा गुजराती और हिंदी में एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुती दी गई। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में युवक-युवतियां गरबा पंडाल में पहुंचे थे। जहां विभिन्न रंगों की रंगोलियों से गरबा एरिना को सजाया गया है। आकर्षक लाईटिंग और मंच को देखकर सभी ने सराहना की। गौरतलब है कि मुंबई की प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा रोलिंग गेट के कलाकारों द्वारा सब टीवी के मशहूर कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी प्रस्तुति दी जा चुकी है।