बैतूल। रोटरी क्लब बैतूल द्वारा प्रयास गरबा उत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार रात्रि 9 बजे से कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरूआत हुई। हालांकि शुक्रवार दोपहर से ही बारिश हो रही थी लेकिन प्रयास समिति की युवा टीम ने अपनी मेहनत से इस गरबा आयोजन के दूसरे दिन को भी सफल बना लिया। इस मौके पर विशेष अतिथि समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल एवं अमेरिका से आये रोमी वालिया ने मां भगवती की पूजा-अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसमें देर रात तक मुंबई के आर्केस्ट्रा रोलिंग जेट के कलाकारों ने सुर और ताल का बेहतर समन्वय बनाते हुए सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डीजीई रोटेरियन नरेन्द्र जैन, गोपाल, पीडीजी रो., अतुल गार्गव इंदौर, एजी रो. कर्नल, महेन्द्र मिश्रा भोपाल रीजन उपस्थित थे। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत कर रहे युवक-युवतियों बच्चों और महिलाओं को विभिन्न स्तर पर पुरूस्कृत किया गया। इस समारोह में समिति द्वारा बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस समेत अन्य कई खूबियों के लिए पुरूस्कार रखे गये थे। इस मौके पर रोटरी क्लब बैतूल के अध्यक्ष निशांत तिवारी एवं सचिव सोमेश त्रिवेदी ने प्रयास गरबा उत्सव समिति के प्रयास को सराहनीय बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास समिति के अंकित अग्रवाल, अंकित दीक्षित, अनंत गोयल, शुभम झरबड़े, तक्षित सोनारे, प्रयाग लोहाडिय़ा, धीरज राठौर, हार्दिक सोनी, आकाश बारस्कर, शशांत खंडेलवाल, अभिषेक आहूजा, देवेन्द्र आहूजा, लोकेश राठौर, दिव्यांक पांडे, सोनू जसूजा समेत अनेक युवाओं ने अपना योगदान दिया। वहीं अन्य व्यवस्थाओं ने महाले साउंड, आरती डेकोरेटर्स ने भी गरबा कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।
समिति के अंकित दीक्षित ने दो दिवसीय गरबा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपने वरिष्ठ सहयोगियों एवं पूरी टीम के प्रति आभार माना है।