बैतूल। सार्वजनिक उत्सव समिति पीपल चौक हमलापुर माझी नगर बैतूल में मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई। जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजक गज्जु यादव, सुकराम मवासे, निशांत लोखंडे, किशोर धुर्वे, पवन वाडीवा ने सभी का आभार व्यक्त किया है।