बैतूल। सरस्वती विद्या मंदिर ग्रीन सिटी सेक्टर ए में नवीन भवन का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस भवन को विद्यालय संयोजक शेखर सोमण ने 12 हजार वर्गफिट जमीन अपनी माताजी श्रीमति वैजन्ती सोमण की स्मृति में दान स्वरूप प्रदान करके शिक्षा दान महादान की परिकल्पना को पूर्ण किया। जिसमें विभिन्न दानदाताओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर महर्षि अरविंद शिक्षा समिति के सदस्य अध्यक्ष बालाराम साहू, कश्मीरीलाल बतरा, चन्दुमल थारवानी, दिनेश सोनी, रामप्रकाश गुगनानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, एके कदवाने, गुड्डु राठौर, मनजीत साहनी, मुन्नालाल साहू, नरेश भदौरिया, राजा साहू एवं समस्त समिति सदस्य श्रीमति शीला वराठे, प्रधानाचार्य ममता शर्मा उपस्थित रहे।
नागपुर के जल कल्याण समिति के अध्यक्ष एमएन केला ने अपना पूर्ण सहयोग राशि 3 कक्ष निमार्ण में राशि प्रदान की तथा आगामी विकास निर्माण में सहयोग प्रदान कराने का संकल्प दिलाया। वर्तमान में आगामी योजना के अनुसार विद्यार्थियों के विकास हेतु कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की योजना है।