बैतूल। गत दिवस विश्व हिन्दु परिषद बैतूल नगर ईकाई की बैठक शंकर नगर माता मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें विहिप के प्रांत सहसंगठन मंत्री प्रदीप गौर ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक में प्रदीप गौर द्वारा हित चिंतक अभियान एवं होने वाले हित चिंतक सम्मेलन की जानकारी ली। उन्होने विभाग के अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों द्वारा चर्चा कर हित चिंतक सम्मेलन की आगामी तिथि तय की, एवं नगर कार्यकारिणी को पूर्ण करने व सभी वार्डो में इकाइयों का गठन करने के निर्देश नगर कार्यकारिणी को दिये। आगामी हितचिंतक सम्मेलन में सभी वार्डो से जो हितचिंतक बनाऐं गये हैं। वह इस सम्मेलन रहेंगे। सभी प्रखंडों में इस प्रकार की बैठक आगामी दिनों में निरंतर संचालित होती रहेगी।
बैठक में विभाग मंत्री प्रवीण गुगनानी, विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला सहमंत्री यशवंत सूर्यवंशी, जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला धर्म प्रसार प्रमुख भुपेन्द्र पवांर, जिला उपाध्यक्ष धर्म प्रसार मनोहर लोखंडे, नगर अध्यक्ष राजेश आर्य, नगर संयोजक लोकेश साहू, युवा शक्ति मंच के कृष्णा बारसकर, नगर संयोजक मोनू यादव, नारी शक्ति मंच संयोजिका मंजु उपासे, मेघ श्याम साहू, नगर सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश वरवड़े आदि नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैतूल बाजार में भी हुई ग्रामीण प्रखंड की बैठक
बैतूल में बैठक के उपरांत श्री गौर द्वारा बैतूल बाजार गायत्री मंदिर में हित चिंतक सम्मेलन बाबत् बैठक ली गई। बैठक में प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, महेन्द्र साहू, कृष्णकांत गावंडे, यशवंत सूर्यवंशी, भूपेन्द्र पवांर, टीकाराम साहू, खेमराज धुंधरकर, दिनेश सरियाम आदि ग्रामीण प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।