बैतूल। लोक भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ के प्राचार्य वीआर जैन को उनके 62 वर्ष की आयू पूर्ण होने पर समिति के पदाधिकारी सदस्यों विद्यालय परिवार गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राओं ने भावभिनी बिदाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ साबले एवं उपाध्यक्ष श्री किरण नासेरी सचिव पृथ्वीराज सिंह परिहार, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुंदनलाल मालवी एवं सदस्य गजराज सिंह ठाकुर, दौलत पवांर, हनुमंत राव महस्की ने पुष्पहार शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर बिदाई दी।
विद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ शिक्षक बीआर पवांर, डीके पाटील, बीएस गौतम, आरआर पंडागे्र, विजय साबले, निमेष नासेरी, दिनेश गोहिते, कमलेश बोकड़े, राधेश्याम गीद, श्रीमति छबिलता साबले, ललिता पवांर, मनीषा धोटे ने पुष्पहार शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर बिदाई दी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एनके वर्मा एवं सतपूड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एसके जैन, शासकीय कृषि विद्यालय के प्राचार्य एके जोगे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री जैन के कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीआर पवांर शिक्षक ने प्राचार्य पद का पदभार ग्रहर किया। श्री पवांर ने संस्था के पदाधिकारी गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं को विद्यालय की चौमूखी प्रगती के लिए निरंतर कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य करने के लिए करेन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन निमेश नासेरी ने एवं आभार प्रदर्शन विजय साबले ने व्यक्त किया।