बैतूल। नेहरू उच्चतर माध्यमिक खेड़ीसावलीगढ़ रासेयो इकाई के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को प्रेरक संदेश दिया। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य बीआर पंवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बैनर पोस्टर एवं नारे ‘सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दोÓ पहले करे मतदान बाद में हो अन्य काम, मजबूत लोकतंत्र में सबकी हो भागीदारी, अंगूली पर स्याही का निशान मतबूत लोकतंत्र की यही पहचान आदि नारों के द्वारा मतदाता प्रतिशत बढाने के लिए बस स्टैंड से होते हुए गांव की मुख्य गलियों से घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर रासेयो अभिमुखिकरन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य बीआर पवांर की अध्यक्षता में वरिष्ठ स्वयंसेवक संतोष पवांर, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, विजय साबले, निमेश नासेरी, डीके पाटील, कमलेश बोकड़े, राधेश्याम गीद, बीएस गौतम एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में श्री पवांर ने कहा कि रासेयो युवाओं को जोडऩे का सशक्त माध्यम है। वरिष्ठ स्वंय सेवक संतोष पवांर ने रासेयो से जुड़ी हुई समस्त जानकारियों एवं आगामी जिला स्तरीय शिविर की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गई।
रैली को सफल बनाने में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का प्रशंसनीय योगदान रहा।