बैतूल। 2013 के बाद चुनाव प्रक्रिया होने के पश्चात जिस तरह मुख्यमंत्री 5 वर्ष के लिए प्रदेश में होता है। उसी तरह मध्य प्रदेश में प्रत्येक जिलों में कलेक्टर 5 वर्ष के लिए नियुक्त होना चाहिये। उक्त मांग जाग्रति मंडल के राजकुमार वामनकर ने उठाई है। श्री वामनकर ने मप्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस प्रणाली को अमल में लाने से कई लाभ होंगे क्योंकि कलेक्टर जिले के काम काज से पूरी तरह अभ्यस्त हो चुके होंगे एवं कार्यप्रणाली उनके नियंत्रण में होगी । श्री वामनकर ने मांग की है कि लोक सेवा केन्द्र बंद करवा के पुराने तर्ज पर कागज बनाकर दिया जाए, लोक सेवा केन्द्र में एक दिन की सेवा की जगह हफ्ते, पन्द्रह दिन तथा महिने भर लगा दिया जाता है। ऐसी सेवा गरीब वर्ग के लोगों को ऐसी सेवा से मुक्त कराया जाए।