बैतूल। लोक भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ी सांवलीगढ के वरिष्ठ शिक्षक बीएस गौतम उनकी 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने 43 वर्ष के लम्बे एवं सफल सेवाकाल के बाद 30 नवम्बर को सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ साबले, उपाध्यक्ष किरण नासेरी, सचिव पृथ्वीराज सिंह परिहार, सदस्य गजराजसिंह ठाकुर, दौलत पवांर, हनुमंत राव महस्की, शिवलाल ठाकरे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सुंदरलाल मालवी ने श्री गौतम को शाल, श्रीफल, पुष्पहार स्मृति चिन्ह देकर भावभिनी बिदाई दी।
विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं की ओर से संस्था के प्राचार्य बीआर पवांर, डीके पाटील, आरआर पंडागरे, विजय साबले, निमेश नासेरी, दिनेश गोहिते, कमलेश बोकड़े, राधेश्याम गीद, बिहारी लाल पवांर, छवि लता साबले, ललीता पवांर, मनीषा धोटे एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्पहार, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर बिदाई दी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य बीआर पवांर ने श्री गौतम को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि इन्होने इस विद्यालय में 43 वर्षो तक क्रीड़ा, स्काउट, परीक्षा की जिम्मेदारी कुशलता के साथ निभाई। हम इनके दीर्घायु,स्वास्थ्य व भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन निमेश नासेरी ने एवं आभार प्रदर्शन विजय साबले ने किया।