बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत बैतूल की एक बैठक सिंधी गुरूद्वारे बैतूल गंज में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेन्द्र हिरानी को अध्यक्ष, श्रीचंद आहूजा एवं चंदूमल थारवानी उपाध्यक्ष, बंटी मोटवानी सचिव, जवाहर लालवानी सहसचिव, जगदीश जसुजा कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारणी में रामचंद तलरेजा, सुभाष बजाज, राजु जसुजा, गोपाल दास शोभानी, लक्ष्मणदास सतीजा को मनानित किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन पर समाज के सभी लोगों ने बधाई प्रेषित की है।