बैतूल। समिपस्थ ग्राम चारबन में अनुसूचित जाति जन जाति सेवा संस्था बैतूल द्वारा आदिवासी नायक शहीद बिरसा मुंडा की जयंति मनाकर उनको याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहाब अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता नामवेव नागले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय,लाचार एवं बेबस लोगो के हक की रक्षा के लिए जीवन के अंतीम समय तक संघर्ष किया और सामंतवादी व्यवस्था के शिकार हुए । हमें उनके संघर्षो से प्रेरणा लेना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में माओवादी हिंसा में शहीद ग्राम डुलारा के वीर सपूत मदनलाल अहाके को श्रद्धांजली देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमति झग्गा उइके, पूर्व सरपंच श्यामलाल पन्द्राम, नौखेलाल उइके, किसनलाल नवड़े, हेमराज नवड़े, कमलसींग उइके, परसु वाडिवा, शंकर उइके, किशोर विश्वकर्मा, किशनराव उइके, शेषराव उइके, नत्थु उइके, पंचायत सह सचिव संतोष वाडिवा, महादेव झरबड़े, दसरथ उइके, भादेलाल उइके सहित अनेक लोग उपस्थित थे।