बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में 17 दिसम्बर दिन मंगल को ग्राम भडूस में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। समिति के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि शिविर में जांच एवं परामर्श हेतु डॉ सौरभ कपूर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण जयसिंह पुरे, डॉ कमलेश पारधे, डॉ अमित कुमार, नैना सोनी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण उच्चसरे उपस्थित रहेंगे। राजमल मालवी ने बताया कि शिविर में परामर्श के अलावा नि:शुल्क दवाईयां भी दी जाएगी। जयपाल नरेले ने सभी से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।