जिले में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय बैतूल के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय मुलताई में बीमा कंपनियों की प्रि-सिटिंग की तिथियां नियत की गई हैं।
बीमा कंपनियों की प्रि-सिटिंग 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 13 दिसंबर तक चलेगी। जिला न्यायालय बैतूल में जिला अधिवक्ता संघ बैतूल के नवीन भवन के सभागार में सर्वप्रथम 20 नवंबर को न्यू इण्डिया/ श्रीराम/ आईसीआईसीआई/ फ्यूचर बीमा कंपनियों की प्रि-सिटिंग होगी। इसी तरह उपरोक्त बीमा कंपनियों की प्रि-सिटिंग मुलताई में 21 नवंबर को होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिनंदन कुमार जैन ने ऐसे सभी पक्षकारों जिनके मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण न्यायालयों में चल रहे हैं से अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से सुलह समझौता वार्ता में उपस्थित रहकर अपने सहमति दे तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराकर लाभ उठाने की अपील की है। श्री जैन ने बताया है कि लोक अदालत में रखे जाने वाले सभी प्रकरणों में पक्षकारों को सूचना पत्र भेजे जा रहे हैं। पक्षकारगण जिनके प्रकरण जिन न्यायालयों में लंबित हैं, वहां उपस्थित होकर अपने प्रकरणों के निराकरण हेतु सहमति दे सकते हैं तथा लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।
समा. क्रमांक/56/941/11/2012