बैतूल। अक्सर यह होता है कि बैतूल जिले के गरीब आदिवासी रोजी रोटी की तलाश में पलायन करते है। लेकिन जब यह लोग लौटते है तो खाली हाथ लौटते है। अक्सर दूसरे प्रदेश में जाने पर ऐसा होता है। ऐसे मामले में प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद इन मजदूरों को ले जाने वाले ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं होती ना ही मजदूरों को राहत मिलती है। ऐसा ही एक मामला भैंसदेही तहसील के भीमपुर ब्लाक के ग्राम काबरा का है। जहां 14 मजदूरों को 1 लाख 14 हजार 8 सौ रूपये की मजदूरी भुगतान के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता सुखराम वल्द चितरू कोरको ने बताया कि उसके सहित 14 लोग मजदूरी के लिए चूडिय़ा निवासी अजीत पिता छन्नू प्रधान और बबलू प्रधान हरदा का कहकर उन्हे गुजरात ले गये जहां उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। उसको लेकर से पहले भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।शिकायत की कॉपी मेल के साथ स्कैन कर अटैच है।