बैतूल। ग्राम ससुन्द्रा में मप्र जन अभियान परिषद बैतूल नवांकुर संस्था साई स्नेह वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें डॉ अवचित पांडे द्वारा सुभाषनी विद्या मंदिर, हाई स्कूल प्रांगण में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा सर्दी खांसी, बुखार आदि सामान्य रोगों का परीक्षण किया गया तथा दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अरविंद माथनकर विकासखंड समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद आमला तथा नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक प्रमोद जांगडे ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। आभार प्रदर्शन तुलाराम हारोड़े, रामकिशोर धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में शिक्षका रेखाराम हारोड़े, कमलेश माथनकर, ब्रजेश माथनकर, सिन्धु हारोड़े, ज्योति हारोड़े, आरती सातवे, चित्रलेख्शा सूर्यवंशी, कृपाल घिरोड़े, दिनेश सोनारे, कमलेश माथनकर, रमेश कनाठे आदि उपस्थित थे।