बैतूल। मप्र विधान सभा की हार जीत को लेकर रोजना की हो रही बहस को बौद्धिक रूप से रोचक बनाने के लिए प्रतिध्वनि संस्था ने अपनी चौपाल में रोजाना बैठने वालों के बीच 6 प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र दिया गया। 7 दिसम्बर अंतिम तिथी तक 15 सदस्यों ने अपने सील बंद लिफाफे चुनाव कार्यालय कोठी बाजार में फूड गैलरी में संचालक तपन मालवीय के पास जमा किए। इस प्रश्न पत्र में कुल 25 अंक थे। 9 दिसम्बर को चुनाव अधिकारी बनाये गये प्रो केके चौबे ने सभी उपस्थित सदस्यों के बीच सील बंद लिफाफे खोलकर परिणाम घोषित किए। इसमें 5 अंक बैत्ूल विधान सभा की जीत पर थे जिसमें 10 लोगों ने सही उत्तर दिये, 2 अंक जीत की संख्या पर था जो सही उत्तर कोई नहीं दे सका, 2 अंक तीसरे प्रत्याशी के मतों पर था जिसमें 11 लोगों ने सही उत्तर दिये, बैतूल नगर पालिका क्षेत्र में कौन सी पार्टी ज्यादा मत लेगी, 2 अंक के इस प्रश्र 12 लोग सही रहे, 2-2 अंक के इस प्रश्र पर कि अन्य चार विधान सभा क्षेत्र से कौन-कौन से दल विजयी होंगे पर मात्र चार लोग सही रहे। अंतिम प्रश्र 2-2 अंक का था जिसमें प्रवेश में भाजपा को कितनी कांग्रेस को कितनी और अन्य को कितनी सीटे मिलेगी अनुमान कोई नहीं लगा पाया इस बौद्धिक एग्जिट पोल में 21 अंक लेकर रविकांत मिश्रा प्रथम घोषित किए गये तथा सुभाष सिंह पटेल और जूझर मुल्ला 19-19 अंक लेकर द्वितीय घोषित किए गये।
विजेता को प्रो केके चौबे द्वारा नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। इस अवसर पर एग्जिट पोल में भाग लेने वालों में दिनेश जोसफ, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, कदीर कुरैशी,सुभाष सिंह पटेल, जुझर भाई, हेमंत पगारिया, नवनीत मालवीय, जयवंत गावंडे, ललित सिंह, योगेश राठौर, तपन मालवीय, अखलेश जैन, गौतम बचले, बाली अहूलवालिया उपस्थित थे। घोषणा उपरांत भव्य स्वल्पाहार का आयोजन किया गया तथा विजता सदस्यों को सफल बौद्धिक मंथन के लिए बधाई दी गई। मंच संचालन दिनेश जोसफ ने एवं आभार तवन मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया।