बैतूल। गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा बैतूल में प्रसिद्ध कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंघ अमृतसर आज से बैतूल गुरूद्वारे में प्रात: 8:30 से 9:30 एवं शाम 6:30 से 7:30 बजे तक 22 दिसम्बर तक निरंतर कथा का वाचन करेंगे। जिसमें गुरूवाणी का सार विस्तार से बताया जाएगा। प्रवक्ता सरदार सुखदर्शन सिंघ ने बताया कि ज्ञानी जी मुख्यमंत्री निवास पर भी कथा कार्यक्रम कर चुके हैं। उन्हे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदर के साथ सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञानी जी पंथ रत्न, ज्ञानी संत सिंघ जी मस्कीन जी के विद्यार्थी हैं। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंघ सहानी ने सभी धर्म प्रेमियों से कथा का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।
******************************
जसप्रीत सिंघ भाटिया अध्यक्ष बने
बैतूल। सिख समाज मध्य प्रदेश द्वारा सिक्ख यूथ विंग बैतूल की ईकाइ का गठन किया गया। जिसमें सरदार मंजीत सिंघ साहनी नर्मदा संभाग प्रभारी एवं बैतूल जिला संयोजक सिख समाज सुखदर्शन सिंघ बैतूल की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सरदार जतिन्दर पाल सिंघ गिल द्वारा बैतूल जिले के नवयुवक जसप्रीत सिंघ भाटिया को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद हेतु कुलदीप सिंघ कोराल , हरदीप सिंघ खनूजा, सचिव पद के लिए जबज्योत सिंघ साहनी, गुरूजीत सिंघ सलूजा एवं संचालक रणजीत सिंघ साहनी को नियुक्त किया है। इनकी नियुक्त पर रवेल सिंघ पोपली, सनरेन्द्र सिंघ डडीयाला, बबलु चड्डा, कश्मीर सिंघ मुलताई, जसबीर सिंघ, दलजीत सिंघ अरोरा सहित जिले के सिख समाज ने बधाई दी है।