बैतूल। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा द्वारा समाजसेवी संतोष प्रजापति को सेना का नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है एवं आशा जताई है कि वे सक्रियता के साथ जनहित में कार्य करेंगे। श्री प्रजापति की नियुक्ति पर नितेश बघेल, नितेश वामनकर, महेश गाडग़े, राहुल बाजपेयी, प्रशांत बारपेटे, महादेव सातनकर, रितेश बर्डे, नितेश मालवीय, हनी यादव, अमर यादव, सागर राजपूत, धीरज जौजे, योगेश देशमुख, उमेश माथनकर, अजय मगरे, प्रवीण बर्डे, राजा पंडोले, अनिल वर्मा, अन्नु वैष्णव, सुनील वर्मा, भोला यादव, मोनू पवांर, रितेश पवांर, शरद प्रजापति, संजु प्रजापति, नत्थु भाई मनीष मालवीय, रितेश कुंभारे, अजय खंडागरे ने बधाई प्रेषित की गई है।