कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से निजी स्कूलों की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति निजी स्कूलों की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उनकी शिक्षण पद्धति एवं अन्य तौर तरीकों का अध्ययन करेगी। साथ ही यह देखेगी कि निजी स्कूलों में किन कारणों से शिक्षण हेतु छात्र एवं उनके अभिभावक आकृष्ट होते हैं। समिति द्वारा अध्ययन कर प्रकाश में लाई जाने वाली व्यवस्थाएं जिले के सरकारी स्कूलों में भी लागू किये जाने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि वहां भी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शिक्षण हेतु लाया जा सके।
समिति में उपसंचालक कृषि श्री पीएस किरार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री गौतम अधिकारी एवं परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रप्रताप गोहिल को शामिल किया गया है।
समा. क्रमांक/57/942/11/2012