बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में मंगल को ग्राम भडूस में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया। शिविर का शुभारंभ समिति के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ,डॉ सौरभ कपूर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण जयसिंह पुरे, डॉ कमलेश पारधे, डॉ अमित कुमार, नैना सोनी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण उच्चसरे द्वारा सेन महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। शिविर का गांव के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया जिनकी जांच कर उन्हे दवाईया भी वितरित की गई। शिविर में जांच एवं परामर्श हेतु डॉ सौरभ कपूर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण जयसिंह पुरे, डॉ कमलेश पारधे, डॉ अमित कुमार, नैना सोनी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अरूण उच्चसरे ने अपनी सेवा दी। शिविर में विशेष सहयोग भडूस के करण राजपूत, दिलीप मालवी रहे। इस अवसर पर समिति के उदल जयसिंगपुरे,लोकेन्द्र उच्चसरे,रोहित श्रीवास, संजु श्रीवास, पुरनलाल रायपुरे, घनश्याम श्रीवास,दीपक सराठे, यशवंत सोनकपुरिया,राकेश जयसिंगपुरे, गोपाल नरेले, कैलाश नरेले,ओपी श्रीवास, ललित रायपुरे, बंशी सोनपुरे, जयपाल नरेले, चिन्टु मदारपुरे, कैलाश चौहान,अमर रायपुरे, गणेश बंदेवार, दीपक बंदेवार, हरीओम सोनपुरे, राजमल मालवी,अजाबराव आसोलकर,प्रवीण इंचुलकर,भरत झाड़पे, लक्की उच्चसरे,प्रहलाद बघेले, सुभाष देशकर, मुन्ना सोनकपुरिया आदि उपस्थित थे।