रासेयो द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों किया स्वास्थ्य परिक्षण
बैतूल। नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़सांवलीगढ रासेयो ईकाइ के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत ग्राम सिमोरी में मुख्य चिकित्सालय बैतूल के सौजन्य एवं भीमपुर ब्लाक के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा डॉ मेवालाल भुगवाड़े, डॉ शारदा आहके, फर्माशिस्ट शिवराम बोरबन, नर्स रेशमा धुर्वे द्वारा संस्था प्राचार्य बीआर पवांर के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते एवं 50 रासेयो स्वयं सेवकों के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया। जिसमें 200 से अधिक ग्रामिणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं माध्यमिक शाला आंगनवाड़ी के 100 से अधिक बच्चों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गइ। बुद्धो बेवा फगना पैरों में फंगल के संक्रमण से पीडि़त पाई गई। अधिकांश मरीजों में एलर्जी जैसे सिन्टम्स पाये गये ऐसी ही गंभीर बीमारियों में संक्रमण से ग्रसित लोगों से मुख्य चिकित्सालय में जाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 50 रासेयो छात्रों का भी परीक्षण किया गया। इन छात्रो ने जनजागरण रैली के माध्यम से ग्राम सिमोरी, दादूढाना, केरपानी, सराड़ के गांवों में घूम-घूम स्वास्थय संबंधी जानकारी दी एवं शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य बीआर पवांर ने डॉक्टर्स की टीम एवं मुख्य चिकित्सालय बैतूल के प्रति आभार प्रकट किया।